राशन के लिए लाभुकों ने बीडीओ को घेरा 1जीडब्ल्यूपीएच11-बीडीओ का घेराव करते लाभुकबिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा के राशन लाभुकों ने दो माह के राशन नहीं मिलने पर बीडीओ मो परवेज का घेराव किया. घेराव के दौरान लाभुकों ने बीडीओ को एक आवेदन दिया, जिसमें संबंधित डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की. आवेदन में लाभुकों ने कहा है कि सितंबर व अक्तूबर माह का राशन नहीं नहीं मिला है. पूछने पर डीलर कहते हैं कि इससे क्या मतलब है. वहीं एमओ गोलमटोल जवाब देते हैं. विदित हो कि बिशुनपुरा पंचायत में 95 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते हैं. इन्हें दो माह का राशन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राशन मिलेगा: बीडीओ इस बारे में पूछे जाने पर बीडीओ मो परवेज ने कहा कि लाभुकों को शीघ्र ही राशन उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही राशन वितरण में लापरवाही बरतनेवाले डीलरों पर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई होगी: एमओइस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विद्याभूषण राम ने कहा कि सितंबर माह का राशन का उठाव प्रखंड के सभी डीलरों द्वारा किया जा चुका है. यदि उनके द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया गया, तो जांचोपरांत दोषी डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
राशन के लिए लाभुकों ने बीडीओ को घेरा
राशन के लिए लाभुकों ने बीडीओ को घेरा 1जीडब्ल्यूपीएच11-बीडीओ का घेराव करते लाभुकबिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा के राशन लाभुकों ने दो माह के राशन नहीं मिलने पर बीडीओ मो परवेज का घेराव किया. घेराव के दौरान लाभुकों ने बीडीओ को एक आवेदन दिया, जिसमें संबंधित डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement