स्वच्छ प्रतियोगिता से मंजिल की राह होती है आसान : अमित सिंहज्ञान निकेतन ने जारी किया अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामफोटो: कैप्सन– सम्मानित बच्चों के साथ शिक्षक–शिक्षिकाप्रतिनिधि: रेहला (पलामू)उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बेलचम्पा के ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक उमेश सिंह व संचालन प्रचार्य ओमप्रकाश मिश्रा ने किया. मौके पर स्कूल के निदेशक अमित सिंह ‘बाबुल’ ने कहा कि स्वच्छ प्रतियोगिता से मंजिल की राह आसान हो जाती है. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले व थोड़ा कमतर प्रदर्शन करनेवाले दोनों के पास समान चुनौतियां हैं. बेहतर करनेवालों को सम्मान बचाने के लिए मेहनत करते रहने की जरूरत है. वहीं कमतर करने वाले छात्र–छात्रओं को बेहतर करने के लिए और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. स्कूल के टॉपर छात्रों में नितेश पांडेय, दीपक कुमार, प्रिस राज, योगिता, दिव्या, शाहिद, राहुल, सत्यम, धीरज, नाजिया, सुर्यकांत व संजय का नाम शामिल है. समारोह में अजीत तिवारी, शैलेश चौबे, विकास कुमार, उषा सिंह, दिलीप सिन्हा, अब्दूल लतिफ, सुरेंद्र शर्मा, गीता पांडेय, नीरज कुमार, गुलनाज खातून, कारी खुर्शीद अनवर, डॉ. मोजाहिद अंसारी, अनुल्लाह खान, मनउवर खान, खुशबुदीन खान सहित स्कुल के शिक्षक–शिक्षिका, अभिभावक व छात्र–छात्र मौजूद थे.
स्वच्छ प्रतियोगिता से मंजिल की राह होती है आसान : अमित सिंह
स्वच्छ प्रतियोगिता से मंजिल की राह होती है आसान : अमित सिंहज्ञान निकेतन ने जारी किया अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामफोटो: कैप्सन– सम्मानित बच्चों के साथ शिक्षक–शिक्षिकाप्रतिनिधि: रेहला (पलामू)उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बेलचम्पा के ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में बच्चों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी किया गया. परीक्षा में बेहतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement