24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 802 बूथ अति संवेदनशील

जिले में 802 बूथ अति संवेदनशील लातेहार. 22 नवंबर से आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदाता अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. कुल चार चरणों में मतदान कराये जायेंगे. लातेहार जिला के लातेहार व चंदवा प्रखंड में पहले चरण में, मनिका व बरवाडीह में दूसरे चरण में, बालूमाथ, बारियातू एवं […]

जिले में 802 बूथ अति संवेदनशील लातेहार. 22 नवंबर से आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदाता अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. कुल चार चरणों में मतदान कराये जायेंगे. लातेहार जिला के लातेहार व चंदवा प्रखंड में पहले चरण में, मनिका व बरवाडीह में दूसरे चरण में, बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज में तीसरे चरण मे एवं गारू एवं महुआडांड़ में चौथे चरण में मतदान कराया जायेगा. लातेहार जिला की सभी नौ पंचायत के कुल 1396 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 802 अति संवेदनशील, 479 संवेदनशील एवं 115 सामान्य मतदान केंद्र के रुप में चिह्नित किया गया है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 438928 है. जिसमें पुरुष मतदाता 227790 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 211138 है. बरवाडीह प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 59511 है. जिसमें 31299 पुरुष एवं 28212 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार गारु के कुल 19081 मतदाता में 9710 पुरुष एवं 9371 महिला, महुआडांड़ के कुल 53997 मतदाताओं में 27294 पुरुष एवं 26703 महिला, मनिका के कुल 52904 मतदाता में 27540 पुरुष एवं 25364 महिला, लातेहार के कुल 74739 मतदाताओं में 38797 पुरुष एवं 35942 महिला, बालूमाथ के कुल 55805 मतदाताओं में 29517 पुरुष एवं 26288 महिला, बारियातू के कुल 36988 मतदाताओं में 19331 पुरुष एवं 17657 महिला, हेरहंज के कुल 19552 मतदाताओं में 10292 पुरुष एवं 9260 महिला एवं चंदवा प्रखंड के कुल 66351 मतदाताओं में 34010 पुरुष एवं 32341 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 92 कलस्टर एवं 243 सेक्टर बनाये गये हैं. प्रथम चरण मंे लातेहार व चंदवा मे होने वाले मतदान के लिए क्रमश: 35 कल्सटर व 94 सेक्टर, दूसरे चरण में मनिका एवं बरवाडीह में होने वाले मतदान के लिए 21 व 54, तीसरे चरण में बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज में होने वाले मतदान के लिए 16 व 38 तथा चौथे चरण में गारू व महुआडांड़ प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए क्रमश: 20 व 57 कलस्टर व सेक्टर बनाये गये हैं. आसन्न पंचायत चुनाव में जिले के मतदाता 14 जिला परिषद सदस्य, 115 मुखिया, 142 पंचायत समिति सदस्य एवं 1396 ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) का चुनाव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें