रघुवर दास अब बिहार में 25 की जगह 40 सभा करेंगेदो नवंबर तक लगातार बिहार चुनाव में व्यस्त रहेंगे मुख्यमंत्रीभाजपा ने बिहार चुनाव में रघुवर को आगे कियाएक दिन में तीन की जगह छह-छह सभा और रोड शो करेंगे सीएमवरीय संवाददाता, रांची बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे, चौथे व पांचवे चरण के लिए भाजपा ने अब झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आगे कर दिया है. भाजपा के तमाम मुख्यमंत्रियों में सबसे अधिक कार्यक्रम व सभा रघुवर दास के जिम्मे है. पूर्व में जहां उन्हें कुल 25 सभा करनी थी, वहीं इसे बढ़ा कर अब 40 कर दिया गया है. वहीं एक दिन में तीन की जगह वे छह-छह सभाएं करेंगे. सीएम को रोड शो भी करना है. मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम पटना चले गये. सीएम 24 अक्तूबर को रक्सौल, पीपरा, परिहार, महनार में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं पटना में दो जगहों पर रोड शो भी करेंगे. यानी एक दिन में छह कार्यक्रम करेंगे. 25 अक्तूबर को भी इसी तरह उनके व्यस्त कार्यक्रम बनाये गये हैं. दो नवंबर तक मुख्यमंत्री लगातार बिहार विधानसभा चुनाव में व्यस्त रहेंगे. भाजपा के अन्य मुख्यमंत्रियों से ज्यादा रघुवर के कार्यक्रमबिहार प्रदेश भाजपा द्वारा देश के अन्य राज्यों के भाजपा मुख्यमंत्रियों की तुलना में रघुवर दास की ज्यादा मांग की जा रही है. बताया गया कि वह वैश्य समुदाय से आते हैं. वैश्य व पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के बीच रघुवर को पार्टी लाना चाहती है. हाल ही में झारखंड को इज अॉफ डूइंग बिजनेस में तीसरा स्थान मिला है. इस उपलब्धि को भी पार्टी वहां गिना रही है. रघुवर दास जिस मंच पर होते हैं, वहां के संचालक इस बात का जिक्र जरूर करते हैं. मुख्यमंत्री श्री दास चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषण में इस बात का जिक्र जरूर करते हैं कि वह एक मजदूर थे. यह भाजपा ही है जिसने एक मजदूर को उठाकर मुख्यमंत्री बना दिया. 27 को राष्ट्रीय स्तर के वैश्य सम्मेलन में हिस्सा लेंगेसीएम 26 को रांची लौट आयेंगे. वह 26 अक्तूबर को निजी विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद 26 की शाम को हरियाणा चले जायेंगे. हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर के वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि रघुवर दास हैं. इसमें देश भर के वैश्य समुदाय से आने वाले उद्यमी, मंत्री, नेता व व्यवसायी हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन को भी बिहार के चुनाव की नजर से देखा जा रहा है.
BREAKING NEWS
रघुवर दास अब बिहार में 25 की जगह 40 सभा करेंगे
रघुवर दास अब बिहार में 25 की जगह 40 सभा करेंगेदो नवंबर तक लगातार बिहार चुनाव में व्यस्त रहेंगे मुख्यमंत्रीभाजपा ने बिहार चुनाव में रघुवर को आगे कियाएक दिन में तीन की जगह छह-छह सभा और रोड शो करेंगे सीएमवरीय संवाददाता, रांची बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे, चौथे व पांचवे चरण के लिए भाजपा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement