25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ समेत पांच पर प्राथमिकी

बीइइअो समेत पांच पर प्राथमिकी पतला वाला फ्लायर….कबाड़ी दुकान से 169 पैकेट पुस्तक बरामदगी का मामला बीआरजी गिरफ्तार, जेलचंदवा. उपायुक्त बालमुकुंद झा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने कबाड़ में पुस्तक बरामदगी मामले में चंदवा थाना में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंदवा थाना कांड संख्या 181/15 दिनांक 21 […]

बीइइअो समेत पांच पर प्राथमिकी पतला वाला फ्लायर….कबाड़ी दुकान से 169 पैकेट पुस्तक बरामदगी का मामला बीआरजी गिरफ्तार, जेलचंदवा. उपायुक्त बालमुकुंद झा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने कबाड़ में पुस्तक बरामदगी मामले में चंदवा थाना में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंदवा थाना कांड संख्या 181/15 दिनांक 21 अक्तूबर 2015 की धारा 406, 420, 379/34 भादवि के तहत दर्ज प्राथमिकी में बीइइओ सुनील केसरी, बीपीओ मनीष प्रधान, बीआरजी जयप्रकाश सिंह उर्फ नीलू, कबाड़ी मो शकील व आदेशपाल धनेश्वर उरांव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार रतन कुमार सिंह ने बीआरजी जयप्रकाश सिंह उर्फ नीलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नीलू ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. मालूम हो कि 20 अक्तूबर को तिलैयाटांड़ स्थित मो शकील की कबाड़ी दुकान में छापामारी में झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा बच्चों को दी जानेवाली नि: शुल्क पुस्तक बड़ी संख्या में बरामद की गयी थी. पुस्तक अप्रैल 2015 में प्रकाशित हुई है. यहां से करीब 5.5 टन स्क्रैप भी बरामद किया गया था. 169 पैकेट पुस्तक बरामद की गयी थी कबाड़ी दुकान से पुलिस ने कक्षा एक की 85, कक्षा दो की 29, कक्षा तीन की छह, कक्षा पांच की 18, कक्षा छह की 16 व कक्षा आठ की पांच पैकेट पुस्तक बरामद की थी. कुल 169 पैकेट में करीब 1700 पुस्तक मिलने से लोग अचंभित थे. जिला प्रशासन की मानें तो उक्त पुस्तक रविवार की शाम ही कबाड़ दुकान में ऑटो से पहुंचायी गयी थी. इसे छह रुपये किग्रा की दर से बेचा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें