35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

मेदिनीनगर : पलामू जिले में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम है. लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. श्रद्धालुओं के साथ- साथ जिला प्रशासन भी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. पलामू […]

मेदिनीनगर : पलामू जिले में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है. शहर से लेकर गांव तक दुर्गा पूजा की धूम है. लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं. श्रद्धालुओं के साथ- साथ जिला प्रशासन भी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने जिले के सभी प्रखंडों में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. सभी दंडाधिकारियों को प्रतिमा विसर्जन तक निर्धारित स्थानों पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

विधि व्यवस्था संधारण के सभी उपायों पर गंभीरतापूर्वक काम करने को कहा गया है. दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्य करेगा. प्रखंड व अनुमंडल स्तर से प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट भेजी जायेगी. शहर थाना में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट बिल्गु, डीटीओ पंकज कुमार साव, कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

इसी तरह शहर थाना गश्ती संख्या एक में पुलिस अवर निरीक्षक श्यामसुंदर महतो के साथ कार्यपालक अभियंता विनोद राम, डीएसइ रामप्रसाद मंडल, डीपीआरओ संजीव कुजूर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गश्ती संख्या दो में पुलिस अवर निरीक्षक नेशात अहमद के साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दयानंद प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सुजिंद कुमार सिन्हा, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, गश्ती संख्या तीन में पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर के साथ जिला अभियंता दीपक कुमार, मोहम्मद समशुदीन अंसारी, उदयनारायण मेहता की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पैदल गश्ती दल में सहायक अभियंता जीतेंद्र कुमार के साथ सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश, रेड़मा काली मंदिर नियंत्रण कक्ष में सतीश कुमार सिन्हा व हेमंत उरांव को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें