पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन बीएआर 1पी बीडीओ संजय कुमारबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. निर्वाचन सह कार्मिक कोषांग में डॉ रामा शंकर प्रसाद (बीएचओ), कमलेश कुमार सिंह (बीइइओ) प्रभारी पदाधिकारी व सहायक के रूप में महेंद्र कुमार विधिकर, विमलेश्वर नाथ शाहदेव (पंचायत सेवक), यमुना बृजिया, साकेत कुमार, विकास कुमार, कृष्णा प्रसाद (जनसेवक), रघुनंदन नगेसिया, महिमा तिवारी, शमीम अहमद (अनुसेवक) रखे गये हैं. मतपत्र विखंडन एवं मतदाता सूची कोषांग में अनुज कुमार शरण (बीसीओ), नंदकिशोर राम (जीपीएस) को प्रभारी पदाधिकारी व सहायक विमलकेश नाथ सहदेव, तिलक बैठा, श्याम बिहारी सिंह, नरेंद्रनाथ पांडेय, राम बिलास उरांव, रामचंद्र मुंडा, विकास कुमार, रघुनंदन नगेसिया व महिमा तिवारी, प्रशिक्षण कोषांग में अजय कुमार पांडेय (जेएसएस) प्रभारी व सहयोगी में कमलेश कुमार सिंह (बीइइओ), कन्हाई राम, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, अाफताब आलम, मो शमीम अंसारी, रघुनंदन सिंह, कृष्णा प्रसाद, आचार संहिता व शिकायत निवारण कोषांग में राम सुदंर दास (जेइ) प्रभारी व सहयोगी में प्रबल उरांव, प्रेम एक्का, संतोष कुजूर, ज्योतिस केरकेट्टा, अर्पण तिग्गा व कृष्णा प्रसाद, विधि व्यवस्था सह नियत्रंण कोषांग में बृजलाल मरांडी (एइ) प्रभारी जबकि सहयोगी में महेंद्र विधिकर, विजय शंकर राम, बासुदेव मेहता, अर्पण तिग्गा, अनिता कुमारी, कृप्पा टोप्पो, मीना देवी व शमीम अहमद, जनसंपर्क सह प्रचार-प्रसार कोषांग में अर्जुनेश्वर दास (श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी) प्रभारी व सहयोगी में राजकिशोर पासवान (जेइ), बासुदेव मेहता, चंदन कुमार, कृष्णा प्रसाद, वाहन कोषांग में राजकुमार (सीआइ) प्रभारी, सामग्री कोषांग में अजय कुमार पांडेय (जेएसएस) प्रभारी, निर्वाचन व्यय लेखा सह प्रोटोकॉल कोषांग में डॉ रामाशंकर प्रसाद बीएचओ, अर्जुनेश्वर दास लेबर इंस्पेक्टर को रखा गया है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन
पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन बीएआर 1पी बीडीओ संजय कुमारबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. निर्वाचन सह कार्मिक कोषांग में डॉ रामा शंकर प्रसाद (बीएचओ), कमलेश कुमार सिंह (बीइइओ) प्रभारी पदाधिकारी व सहायक के रूप में महेंद्र कुमार विधिकर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement