विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर के एसबीआइ शाखा में पैसा जमा करने आये एक ग्राहक से दिनदहाड़े 15 हजार रुपये लूट लिये गये. पैसा लूटने के बाद लुटेरा बैंक परिसर से भागने में कामयाब हो गया. इस घटना से बैंक के सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं. जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना क्षेत्र के हरहेपा गांव निवासी एस कुमार यादव विश्रामपुर की एसबीआइ शाखा में 15 हजार रुपये जमा करने के लिए लाइन में लगे हुए थे.
इसी बीच एक अनजान शख्स एस कुमार के हाथ से पैसा छिनकर भाग खड़ा हुआ. घटना दिन के 11:30 बजे की है. हालांकि बैंक में लगे सीसी टीवी कैमरे में सारा मामला कैद है. पुलिस वीडियो फुटेज खंगाल रही है. यहां उल्लेखनीय है कि छह अक्तूबर को एसबीआइ की केतात शाखा से दिन दहाड़े नौ लाख रुपये लूट लिये गये थे. बावजूद बैंकों की सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी.