2…वाहन चेकिंग में पकड़े गये दो अपराधीरातू (रांची) में एटीएम काट कर रुपये चोरी करने की योजना थीकैप्शन…गिरफ्तार अपराधी व बरामद सामान तथा जानकारी देते थाना प्रभारी.बालूमाथ. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एटीएम काटने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पांकी मोड़ के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पांकी की ओर से एक अपाची मोटरसाइकिल (जेएच03जी/1919) पर तीन लोग पहुंचे. जांच करने पर रंजीत विश्वकर्मा (सेहदा, लावालौंग) की कमर से एक कट्टा व अजय यादव (तितलंगी, पिपराटांड़, पांकी) के पॉकेट से तीन कारतूस तथा बैग में रखा गैस कटर व 10 मीटर तार बरामद किया गया. जबकि तीसरा व्यक्ति गालिब अंसारी (लोहरसी, पांकी) चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि उनकी योजना रातू (रांची) के एक एटीएम को काट कर पैसा चुराने की थी. रातू में गालिब अंसारी का भाई गैरेज में काम करता है. उसी के कहने पर यह योजना बनायी गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने कांड संख्या 134/15 धारा 25 (1 बी) ए0 26 व 35 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उक्त तीनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. अजय यादव पांकी थाना में बीड़ी पत्ता वाहन जलाने के आरोप में तथा रंजीत विश्वकर्मा मोटरसाइकिल लूट समेत कई अन्य मामलों वांक्षित अभियुक्त है.
BREAKING NEWS
2…वाहन चेकिंग में पकड़े गये दो अपराधी
2…वाहन चेकिंग में पकड़े गये दो अपराधीरातू (रांची) में एटीएम काट कर रुपये चोरी करने की योजना थीकैप्शन…गिरफ्तार अपराधी व बरामद सामान तथा जानकारी देते थाना प्रभारी.बालूमाथ. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एटीएम काटने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement