सतबरवा(पलामू) : पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल में सुखाड़ नहीं अकाल की स्थिति बन गयी है. सरकार को तुरंत राहत कार्य चलाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके. श्री सिंह सतबरवा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रमंडल के किसान पिछले तीन वर्ष से लगातार सुखाड़ की मार झेल रहे हैं. इस कारण इनकी कमर टूट गयी है. वे इस समस्या समस्या को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्यपाल से मिल कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत करायेंगे व शीघ्र ही राहत कार्य चलाने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे किसानों व बेरोजगारों की समस्या को लेकर वह चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. कहा कि आचारसंहिता लग जाने के कारण क्षेत्र के कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन का कार्य नहीं हो पा रहा है. आचारसंहिता खत्म होते ही विकास की गति को तेज किया जायेगा. इस मौके पर धावाडीह पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव, पंसस डा जहीदुल्लाह, बोहिता के पंसस मोहम्मद आजम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रमजान खां, गणेश साव, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, अजय सोनी, संजय यादव, अमरेश यादव, श्यामबिहारी प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.