35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… सिकनी में बोलेरो की चपेट में आये साइकिल सवार

… सिकनी में बोलेरो की चपेट में आये साइकिल सवार8 चांद 1 : एनएच-75 जाम करते परिजन व ग्रामीण.8 चांद 2 : प्रभारी सीआइ से वार्ता विफल.8 चांद 3 : सड़क पर वाहनों की लंबी कतार. 8 चांद 4: सिकनी पुलिस पिकेट में जब्त वाहन.8 चांद 5 : पोस्टमार्टम के बाद रोशन उरांव का शव […]

… सिकनी में बोलेरो की चपेट में आये साइकिल सवार8 चांद 1 : एनएच-75 जाम करते परिजन व ग्रामीण.8 चांद 2 : प्रभारी सीआइ से वार्ता विफल.8 चांद 3 : सड़क पर वाहनों की लंबी कतार. 8 चांद 4: सिकनी पुलिस पिकेट में जब्त वाहन.8 चांद 5 : पोस्टमार्टम के बाद रोशन उरांव का शव उतारते परिजन. हेडलाइन…युवक की मौत, एक घायल, रोड जाम चंदवा. रांची से मेदिनीनगर की ओर जा रही बोलेरो (जेएच-01वाइ-4432) ने सिकनी गांव के सामने एनएच-75 पर साइकिल पर सवार दो युवकों को कुचल डाला. जिसमें रोशन उरांव (17 वर्ष), पिता- संजय उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि अनिल उरांव (पिता- जगवा उरांव, सिकनी) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बुधवार की रात सात बजे की है. घटना के बाद भाग रही बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन (जेएच-07सी-4550) से जा टकरायी. यह घटना सिकनी कोलियरी के पास हुई. पुलिस पिकेट के जवानों ने बोलेरो व पिकअप वैन को जब्त कर चंदवा थाना को सूचना दी. लोगों के सहयोग से रोशन व अनिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां रोशन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अनिल को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. चंदवा थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दो बार जाम रहा एनएच: सड़क दुर्घटना में रोशन उरांव की मौत व अनिल उरांव के घायल होने के बाद सिकनी गांव के सामने ग्रामीणों ने रांची मेदिनीनगर(एनएच-75) मुख्य पथ को जाम कर दिया. बुधवार की रात 7:30 बजे से 8:30 तक सड़क जाम रहा. जाम मे जिला प्रशासन लातेहार के एक वरीय पदाधिकारी भी फंस गये. उन्होने वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर सीओ रविश राज सिंह को उचित निर्देश व सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर एक घंटे बाद जाम हटा. फिर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने पुन: रोड जाम किया. यह जाम 11 बजे से दो बजे तक रहा. सर्किल इंस्पेक्टर बालूमाथ संजीव मिश्र, सीओ रविश राज सिंह, थानेदार रतन कुमार सिंह, प्रभारी सीआइ मो अलीमुद्दीन ने जामकर्ताओं से वार्ता की. ग्रामीण रवींद्र उरांव, रंथू उरांव, सेवानिवृत्त वन कर्मी बुटाई उरांव, मनोज उरांव व मृतक के पिता संजय उरांव ने आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया.तीन हजार नकद व 50 किग्रा खाद्यान्न परिजनों को मिला: जिला प्रशासन के निर्देश के बाद सीओ रविश राज सिंह ने मृत युवक रोशन उरांव के परिजन को तत्काल तीन हजार नकद व 50 किग्रा चावल उपलब्ध कराया गया. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 17 हजार रुपये नकद दिया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार : दुर्घटना मे मृत रोशन उरांव का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. शव घर पहुंचते ही महिलाएं रोने-चिल्लाने लगी. जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. जनजातीय रीति-रिवाज के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें