पुख्ता सुरक्षा के बीच चार चरणों में होंगे चुनाववरीय संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुरक्षा की विस्तृत योजना तैयार की गयी है. अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य बूथों को चिह्नित किया गया है. सरकार मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. यह बातें राज्य निर्वाचन आयाेग द्वारा की जा रही चुनाव की घोषणा के मौके पर गृह सचिव एनएन पांडेय ने कही. दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया जायेगा : डीजीपी मौके पर मौजूद राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा : स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया जायेगा. मतदान केंद्र पहुंचने वाले रास्तों और बूथों की निगरानी का काम भी शुरू हो गया है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. दुर्गम क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जायेगा.सभी जिलों को कंट्रोल रूम बनाने को कहा गया है : एसएस प्रधान राज्य सरकार के एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान ने बताया गया कि पुलिस मुख्यालय में पंचायत चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बना लिया गया है. सभी जिलों को भी जल्द से जल्द कंट्रोल रूम बना कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार के पास उपलब्ध सभी तरह के पुलिस बलों का सहयोग लिया जायेगा. इसके अलावा भी केंद्र सरकार से फोर्स की मांग की गयी है. बिहार चुनाव के मद्देनजर चल रही बार्डर सिलिंग की कार्यवाही पंचायत चुनाव संपन्न होने तक चलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के 24 में से 22 जिले नक्सल प्रभावित हैं. हाल के दिनों में राज्य की कई जगहों पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का भी प्रयास हुआ है. वर्तमान हालात और पहले की घटनाओं से सबक लेते हुए पुलिस प्रीवेंटिव कार्यवाही कर रही है. असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनको हिरासत में लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर मौजूद पंचायती राज निदेशक प्रवीण शंकर ने कहा कि पंचायत चुनाव की वजह सभी प्रखंडों में सीओ, बीडीओ के सभी पदों को भरा गया है. जिलाें में पंचायती राज पदाधिकारी का होना सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वच्छ चुनाव कराने के लिए वर्ष 2010 की तुलना में दोगुनी राशि आयोग को मुहैया करायी है.
BREAKING NEWS
पुख्ता सुरक्षा के बीच चार चरणों में होंगे चुनाव
पुख्ता सुरक्षा के बीच चार चरणों में होंगे चुनाववरीय संवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी. स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुरक्षा की विस्तृत योजना तैयार की गयी है. अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य बूथों को चिह्नित किया गया है. सरकार मतदान कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement