खाद का खेप पहुंचने के साथ ही दुकानों का हुआ निरीक्षण
शनिवार को जिला कृषि विभाग से मोहम्मदगंज प्रखंड के लिए यूरिया खाद का खेप पहुंचा है.जिसे विभिन्न खाद दुकानों से वितरण किया गया. खाद का खेप पहुंचने के साथ ही विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद नौशाद आलम,एटीएम प्रशांत कुमार,कल्याण पदाधिकारी विवेकानंद पटेल, दीपक कुशवाहा ने सात दुकानों का औचक निरीक्षण किया .खाद वितरण की पंजी में दर्ज किसानों की सूची व सभी दुकानों का स्टॉक का मिलान किया. जिला से भेजा गया कुल 550 खाद का बैग का स्टॉक सही पाया. कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में कतार में लगे किसानों के बीच खाद का वितरण कराया गया. मोहम्मदगंज के पंशा पंचायत में 100 बैग व मोहम्मदगंज पंचायत कुल छह खाद दुकानों से 450 बैग जिला से भेज्रे गये है. सरकारी दर पर किसानों को ईपॉस मशीन में आधार अपडेट व अगूंठा लगाने के बाद किसानों को खाद दिया गया. विभाग के लोगो ने बताया की प्रखंड के पैक्स गोदामो से खाद का पहला खेप वितरण के बाद जिला से दूसरा खेप निबंधित खाद दुकानों को प्राप्त हुआ है.जिसे वितरण किया गया है.उसके बाद भी बंचित किसानों को खाद अगली खेप में उपलब्ध जल्द होगा. शनिवार को सभी दुकानों से खाद वितरण के बाद स्टॉक समाप्त हो गया.भारी भीड़ होने से कई किसान खाद के लिये वंचित हो कर निराश लौट गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

