स्वच्छ भारत मिशन के तहत मना पखवाराचैनपुर(पलामू). पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने की. कार्यक्रम में बीडीओ मनोज तिवारी ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि सरकार ने स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए जो मिशन शुरू किया है, उसे हर गांव में सफल बनाना है. मिशन के तहत सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों को शौचालय उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए 12 हजार रुपये प्रति शौचालय दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शौचालय की महत्ता को लोग समझें और उसका उपयोग करें, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी सक्रिय होकर ग्रामीणों को जागरूक करना होगा. जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए जागरूकता जरूरी है. स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा, जब आम आदमी जागरूक होगा. मौके पर उप प्रमुख संतोष कुमार दुबे उर्फ पप्लू, जिला समन्वयक कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वक एंथोनी किशोर, मनोज कुमार, संकुल समन्वयक छोटेलाल गुप्ता, पंसस सुनील सिंह, जीतेंद्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मना पखवारा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मना पखवाराचैनपुर(पलामू). पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने की. कार्यक्रम में बीडीओ मनोज तिवारी ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
