29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुराई मिटाने का संकल्प लें

शिवाजी मैदान में रावण दहन, विधायक ने कहा मेदिनीनगर : विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि समाज में जो भी बुराइयां फैल रही हैं, उसे मिटाने का संकल्प लेकर सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. पर्व के असली मर्म को समझ कर कार्य करने से ही समाज में समरसता का वातावरण कायम होगा. […]

शिवाजी मैदान में रावण दहन, विधायक ने कहा

मेदिनीनगर : विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि समाज में जो भी बुराइयां फैल रही हैं, उसे मिटाने का संकल्प लेकर सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. पर्व के असली मर्म को समझ कर कार्य करने से ही समाज में समरसता का वातावरण कायम होगा.

विधायक श्री त्रिपाठी ने सोमवार को शिवाजी मैदान में चंद्रशेखर आजाद क्लब द्वारा आयोजित रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में बोल रहे थे.

इसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर संचालन सार्जेंट मेजर टीके झा अनुपमा तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. पुतला दहन विधायक श्री त्रिपाठी ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. सिर्फ रावण का पुतला दहन करने मात्र से बुराई दूर नहीं होगी, बल्कि जो रावण की वृति पनप रही है, उसे दूर करने का काम किया जाना चाहिए.

इस तरह का आयोजन एक प्रतीक है कि अच्छा करने वालों को किस तरह सम्मान मिलता है और जो बुरे होते हैं, उन्हें किस रूप में याद किया जाता है. इसलिए यह जरूरी है कि मनुष्य अपने जीवन में अच्छाइयों का संचय कर समाज में बेहतर वातावरण कायम करने में अपना योगदान दे.

एसपी एनके सिंह ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामना दी. कहा कि पलामू में एकता और भाईचारा का जड़ मजबूत है, यहां के लोग मिल्लत के बीच पर्व मनाते हैं. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि जरूरत है इस तरह के आयोजन के उद्देश्यों को समझ कर उसके पूर्ति के लिए काम करने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें