सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के तामड़ा टभाडीह सरना मंदिर के निकट बहनोई हरि केसरी ने पैसे के लिए अपने चचेरे साले संतोष केसरी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार दोपहर 12.45 की है. श्याम पथ गली निवासी संतोष केसरी अपने चचेरे बहनोई हरि केसरी के साथ बाइक से तामड़ा गये.
अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बाद दोनों टभाडीह स्थित सरना मंदिर पहुंचे. पूजा अर्चना के बाद दोनों सिमडेगा आने के लिए मंदिर से निकले. मंदिर से कुछ ही दूरी पर हरि केसरी ने संतोष की पीठ में गोली मार दी. संतोष ने वहीं दम तोड़ दिया. घटना के बाद हरि केसरी टेंपो से सदर थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और आत्मसमर्पण कर दिया. थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे.
तीन लाख रुपये लिये थे : आरोपी हरि केसरी ने थाना में बताया कि संतोष उससे तीन लाख रुपये लिये थे. पैसा नहीं लौटा रहा था. इसके चलते ही उसकी बेटी की शादी टूट गयी. पैसा लौटाने की बात कह संतोष उसे तामड़ा ले गया था. किंतु वहां उसे पैसे नहीं मिले. इसी बात को लेकर दोनों में कहा–सुनी हुई. गुस्से में उसने संतोष को गोली मार दी.