मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को परिसदन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा व संचालन जिला सचिव मनउवर खां ने किया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए कई टिप्स दिये. कहा कि आने वाला भविष्य झामुमो का है.
इसलिए कार्यकर्ता व पार्टी के पदधारी पूरी सक्रियता के साथ पार्टी को मजबूत करने में लग जायें. श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार तबादला उद्योग को बढ़ावा दे रही है. सरकार को जनता के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है. केवल कॉरपोरेट घरानों को बढ़ाने में लगी है. बैठक में जनता दल के मोहम्मद कलाम व मजदूर नेता भानुप्रताप सिंह उर्फ पन्ना सिंह अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. इस मौके पर इकबाल अहमद, संतोष कुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.