25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….जन सहभागिता से होगी पर्यावरण की रक्षा

डीआइजी आवास परिसर में पौधरोपण कार्यक्रमफोटो- 3 डालपीएच-4कैप्सन-पौधरोपण में डीआइजी, उनकी पत्नी व कौशलमेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने पर्यावरण की रक्षा में जन सहभागिता पर जोर दिया है. कहा है कि आमजनों की जागरूकता जरूरी है, क्योंकि जब आमजनों का जुड़ाव जंगल के प्रति होगा, तो इससे आम आदम के मन […]

डीआइजी आवास परिसर में पौधरोपण कार्यक्रमफोटो- 3 डालपीएच-4कैप्सन-पौधरोपण में डीआइजी, उनकी पत्नी व कौशलमेदिनीनगर. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने पर्यावरण की रक्षा में जन सहभागिता पर जोर दिया है. कहा है कि आमजनों की जागरूकता जरूरी है, क्योंकि जब आमजनों का जुड़ाव जंगल के प्रति होगा, तो इससे आम आदम के मन में वन के प्रति अपनापन का भाव जगेगा और एक बेहतर माहौल भी तैयार होगा. निजी स्तर पर जो लोग पर्यावरण की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उनका काम न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने नि:शुल्क पौधा वितरण सह रोपण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को की. पौधा वितरण व रोपण कार्यक्रम का 46 वां वर्ष चल रहा है. इस वर्ष अभियान की शुरुआत डीआइजी आवास परिसर में पौधा लगा कर किया गया. सभी थानों में भी होगा पौधारोपणडीआईजी साके त कुमार सिंह ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि प्रमंडल के सभी थानों में भी पौधारोपण का कार्य हो, इसके लिए वह थाना के पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें