11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमांडर पलटने से नौ घायल

छतरपुर(पलामू). सोमवार की शाम छतरपुर-पांडु पथ पर लोहराही गांव के समीप जीप पलटने से उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में गुरदी गांव के ब्रह्मदेव यादव, बारा के केश्वर पासवान, कउवल के तजनी कुंवर, मुन्ना देवी, बाघमारा की […]

छतरपुर(पलामू). सोमवार की शाम छतरपुर-पांडु पथ पर लोहराही गांव के समीप जीप पलटने से उस पर सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में गुरदी गांव के ब्रह्मदेव यादव, बारा के केश्वर पासवान, कउवल के तजनी कुंवर, मुन्ना देवी, बाघमारा की फुलमति कुंवर, मंजू देवी, कपिल कुमार, सोनी देवी, संजू देवी शामिल है.

घायल के परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है. फुलमति कुंवर का सर फट गया है, लेकिन उसका इलाज नहीं हो रहा था. कारण यह बताया गया कि चोट में जो इंजेक्शन लगता है, वह अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और चिकित्सकों द्वारा उसे बाहर से लाने के लिए कहा जा रहा था. इस सवाल पर फुलमति के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा भी मचाया. बंद रही दुकानें छतरपुर(पलामू). गढवा के टाटीदीरी वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के कैशियर जयनील पांडेय के अपहरण के बाद हत्या के विरोध में सोमवार को छतरपुर के सभी बैंक व ग्राहक सेवा केंद्र बंद रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel