मेदिनीनगर. शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. झालसा के निर्देश पर आयाेजित लोक अदालत प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष नीरज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में संपन्न हुई. लोक अदालत में 46 हजार 852 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में 23 करोड़ 17 लाख 82 हजार 991 रुपये का सेटलमेंट हुआ. मामलों के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में 15 पीठों का गठन किया गया था. पलामू के सिविल काेर्ट में 13 पीठ एवं हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट में एक पीठ ने मामलों का निष्पादन किया. हुसैनाबाद अनुमंडलीय कोर्ट में एसडीएम पीयूष सिन्हा की देखरेख में अधिवक्ता रामचंद्र सिंह के सहयोग से मामलों का निष्पादन हुआ. जबकि पीठ संख्या 15 छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय में मामलों का निष्पादन किया. अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार व अधिवक्ता राकेश कुमार मिश्रा ने मामलों का निष्पादन किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन के 43 हजार 124 मामले का निबटारा किया गया. कोर्ट में लंबित 3728 मामलों का भी निष्पादन हुआ. राष्ट्रीय लाेक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए सुरक्षित पीठ में जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंचम श्वेता ढींगरा, जेएम, निशिकांत, समीरा खान व अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय व पुष्कर राज को शामिल किया गया था. न्यायिक कार्य में लोगों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बना था, जिसमें अधिवक्ता व पीएलवी को जिम्मेवारी दी गयी थी. मौके पर जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम विनोद कुमार सिंह, षष्टम राजकुमार मिश्रा, द्वितीय अखिलेश कुमार, सीजेएम आनंद सिंह, जेएम परमानंद उपाध्याय, रितु कुजूर, अमित आकाश सिन्हा, रेलवे जेएम प्रागेश निगम, जेएम रश्मि चंदेल, उपभोक्ता फॉर्म के अध्यक्ष मोहम्मद नसरुद्दीन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, अधिवक्ता वीणा मिश्रा, शशिभूषण, हुसैन बारिश, अमिताभ चंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष कुमार पांडेय, सुधा पांडेय, वीर विक्रम बक्सराय, संजय कुमार सिन्हा, कुमार शिवाजी सिंह, उपभोक्ता फोरम के सदस्य राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महिमा श्रीवास्तव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है