35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ में आठ लोगों का कनेक्शन कटा

मेदिनीनगर: वृहद शहरी जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेने व मोटर द्वारा जलदोहन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है. शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आम आदमी तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अभियान […]

मेदिनीनगर: वृहद शहरी जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेने व मोटर द्वारा जलदोहन करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है. शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आम आदमी तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के तीसरे दिन वार्ड नंबर तीन व चार में जांच किया गया. इसकी शुरुआत साहित्य समाज चौक से हुई. जांच के क्रम में यह बात उभर कर सामने आया कि प्राइवेट रूप से काम कर रहे प्लंबर मोटी रकम लेकर अवैध कनेक्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर अवैध तरीके से स्टैंड पोस्ट खड़ा कर पानी की चोरी की जा रही है. दंडाधिकारी ने कहा कि यह चिति किया जा रहा है कि अवैध कनेक्शन करने में कौन-कौन प्राइवेट प्लंबर लगे हुए हैं, उनलोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. कई घरों में पाया गया कि चेकिंग अभियान के भय से लोगों ने मोटर खोल कर रख दिया है. इस दौरान 24 घरों में जांच की गयी, जिसमें नौ लोगों का कनेक्शन अवैध पाया गया.
जिनका कनेक्शन अवैध पाया गया : चंद्रप्रकाश गुप्ता, कांति देवी, पारसनाथ दुबे, अजय कुमार शरण, कमलेश प्रसाद,अनिल राम,रामचंद्र राम,दीपक कुमार,भरत राम का नाम शामिल है. कमलेश प्रसाद को छोड़ कर अन्य सभी का कनेक्शन काट दिया गया. कमलेश प्रसाद ने कनेक्शन काटने नहीं दिया, जांच दल के लोगों के साथ उलझ गये और प्लंबर को धक्का दिया. अभियान के दौरान मौजूद दंडाधिकारी मेघनाथ उरांव ने इसकी जानकारी थाना को दी.
कमलेश प्रसाद ने राशि जमा करने के लिए दो घंटे का समय लिया है. जांच दल में टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता, सहायक धीरज कुमार, तहसीलदार रविंद्र सिंह, हसनैन खां, गंगासागर राम, पवन मेहता, पीएचइडी के पाइपलाइन निरीक्षण छोटेलाल गुप्ता, प्लंबर लवलेस सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें