मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत में वषोंर् से जर्जर जगनारायण पथ का निर्माण होना है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद की 10 लाख रुपये की राशि से इस पथ का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए लाभुक समिति का गठन कर लिया गया है. सदर बीडीओ मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने बुधवार को इस पथ का निरीक्षण किया.
लोगों ने बीडीओ को बताया कि इस पथ का निर्माण करीब 12-13 वर्ष पहले हुआ था. लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. बीडीओ ने बताया कि सुदना मुख्य सड़क से 856 फीट लंबा इस पथ का निर्माण होगा. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य राजमुनी मेहता ने इस पथ के निर्माण का कार्य किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि इस पथ का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. इस पथ पर कई जगहों पर जल-जमाव होता था. इस कारण लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. गुरुवार से पथ निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.