25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर बनें महिलाएं : शिवपूजन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस फोटो-नेट से हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि महिलाओं की सोयी हुई शक्ति को जगा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य है. महिलाओं में अपार शक्ति है. आदि काल से ही नारी शक्ति को महत्व दिया गया है. इसलिए जब तक नारी शक्ति जागृत नहीं […]

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस फोटो-नेट से हरिहरगंज. विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि महिलाओं की सोयी हुई शक्ति को जगा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य है. महिलाओं में अपार शक्ति है. आदि काल से ही नारी शक्ति को महत्व दिया गया है. इसलिए जब तक नारी शक्ति जागृत नहीं होगी, किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है. श्री मेहता रविवार को स्वयंसेवी संस्था हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन +2 सीता उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया था. उन्होंने कहा कि हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की शीघ्र बहाली होगी. वहीं पूरे विधानसभा में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जोड़ने का काम किया जायेगा. शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे विधानसभा क्षेत्र में काम शुरू किया जायेगा. मोतीराज महिला कॉलेज को डिग्री कॉलेज का दर्जा मिले, इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने सात अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित जनता दरबार में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित रहने का आग्रह किया. संस्था के सचिव शांतनु कुमार शुक्ला ने कहा कि महिला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा 500 महिलाओं को छह माह में प्रशिक्षण द्वारा रोजगार मुहैया कराया जायेगा. वहीं नि:शक्त महिला को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. 15 मार्च को प्रशिक्षण विशेष प्रशिक्षण बालिका उच्च विद्यालय में दी जायेगी. मौके पर सुनिता देवी,रचना कुमारी, बेनी कुमारी, राजू कुमार, बसपा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रदीप मेहता, टिंकू गुप्ता, भीम कुमार, रंजीत मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें