मेदिनीनगर. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को युवा कांग्रेस ने गरीब विरोधी बताया है. युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्टू ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों और भूमि माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए यह अध्यादेश लाया गया है.
इस अध्यादेश को लागू हो जाने के बाद किसानों, गरीबों व आदिवासियों की जमीन पर पूंजीपति जबरन कब्जा कर लेंगे. उद्योग-धंधे लगाने के नाम पर निजी कंपनियों व उद्योगपतियों द्वारा गरीबों की जमीन पर कब्जा किया जायेगा. जरूरत है आम जनता को इस हकीकत को समझते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने की. युवा कांग्रेस ने इसे जन-आंदोलन का रूप देकर आम जनता को केंद्र सरकार के खिलाफ गोलबंद करेगी. पूरे पलामू लोकसभा क्षेत्र में इस अध्यादेश के खिलाफ युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में संसद का घेराव भी होगा. मौके पर राकेश शर्मा, आलोक सिंह, छोटू पाठक, संतोष कुमार, रोहन कुमार आदि मौजूद थे.