24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड बनायें, दिक्कत है, तो हमें बतायें

मेदिनीनगर : उग्रवाद प्रभावित इलाके में आवागमन सुगम हो, इस पर जोर दिया गया. वैसे इलाके, जहां सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली, पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, या फिर वह भय के कारण शुरू ही नहीं हो सका. ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण की गति तेज हो, इस पर जोर दिया गया […]

मेदिनीनगर : उग्रवाद प्रभावित इलाके में आवागमन सुगम हो, इस पर जोर दिया गया. वैसे इलाके, जहां सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली, पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका, या फिर वह भय के कारण शुरू ही नहीं हो सका.
ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण की गति तेज हो, इस पर जोर दिया गया है. केंद्र सरकार के सलाहकार के विजयकुमार ने समीक्षा बैठक में सड़क की स्थिति की समीक्षा की. सूत्रों की माने तो पलामू, गढवा व लातेहार में जो इलाके घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्न्ति हैं, उन इलाकों तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण पर बल दिया गया. यह कहा गया कि अब स्थिति बदली है.
सूत्रों के मुताबिक श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां गतिरोध है, उसके बारे में रिपोर्ट करें, सुरक्षा मिलेगी, पर केवल कारणों का हवाला देकर कार्य रोके रखना कहीं से भी उचित नहीं है. बताया गया कि बैठक में मनातू से चक, हुसैनाबाद के महुडंड, पाटन से मनातू जैसे सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. यह कहा गया कि इन सड़कों के निर्माण पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाये. साथ ही वैसे सड़कों को चिह्न्ति किया जाये, जो विकास के दृष्टिकोण से जरूरी है. उग्रवाद प्रभावित इलाके में विकास की गति तेज करने पर बल दिया गया है.
बैठक में डीजीपी राजीव कुमार, आइजी मुरारीलाल मीणा, पलामू डीसी कृपानंद झा, गढ़वा डीसी मनीष कुमार, पलामू एसपी मयूर पटेल, लातेहार एसपी माइकल राज, गढ़वा एसपी सुधीर झा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें