नौडीहा(पलामू) : छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर को मंत्री बनाने की मांग भाजपा नेताओं ने की है. प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सोनी ने कहा है कि विधायक राधाकृष्ण किशोर पांचवीं बार विधायक बने हैं. वह काफी अनुभवी व जानकार विधायक हैं.
उनके मंत्री बनने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. मांग करने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुरारी सोनी, अमरेश श्रीवास्तव, काशी प्रसाद गुप्ता, अनुज मिश्रा, डॉ बीएन सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है. जहरीली चाय पीने से कई बीमार,भरती मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के निमिया के एक परिवार के कई सदस्य जहरीली चाय पीने से बीमार हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार गांव के कमेश पासवान के घर में सुबह चाय बना था, गलती से चायपत्ती की जगह पौधा में डालने वाली दवा डाल दिया गया. चाय पीते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. तत्काल सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
बीमार होने वालों में कमेश पासवान, प्रमिला देवी, देवंती देवी, गोली कुमारी, किरण कुमारी, रवि कुमार का नाम शामिल है. दो महिलाएं जली मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला के 60 वर्षीय मैनी कुंवर जल गयी. इधर सदर थाना क्षेत्र के जोंड़ के सुजाता देवी खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गयी. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.