चैनपुर(पलामू): चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी के भलही टोला के सत्यनारायण चौधरी ने मुखिया रामलखन चौधरी सहित पांच लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी एसके मालवीय ने बताया कि सत्यनारायण चौधरी के घर में गुरुवार की रात आग लगी थी.
इस संबंध में सत्यनारायण चौधरी पंचायत के मुखिया रामलखन चौधरी, पुत्र छोटू चौधरी, विजय चौधरी, मुन्ना चौधरी, विनय चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं मुखिया पुत्र छोटू चौधरी ने मंटू चौधरी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है.