पांकी(पलामू) : पांकी बाजार निवासी विलास साव की पुत्री आशा देवी व सरिता देवी का गहना सफाई करने के नाम पर उचक्के ले उड़े. घटना गुरुवार की 12 बजे दिन के करीब है. घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने आशा देवी ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर के सामने आये और कहे कि हमलोग रांची भीमबार से आये हुए हैं और सोना-चांदी के गहने की सफाई करते हैं.
आशा देवी उन दोनों पर विश्वास कर अपना व सरिता देवी का दो भर सोने का बना झुमका, सोना का दो बना कान की बाली व कई चांदी के गहने निकाल कर सफाई के लिए दे दी. इसी बीच रांची से आये साफ करने वालों ने कहा कि एक बाल्टी पानी लेकर घर से आइये. आशा देवी जैसे ही पानी के लिए घर आयी, वैसे ही उचक्कों ने सभी गहनों को समेट कर मोटरसाइकिल से भाग निकले. बाहर निकलने के बाद जब आशा देवी ने उनलोगों को वहां नहीं देखा, तो शोर मचाया.तब तक वे दोनों बहुत दुर निकल चुके थे.
दुर्घटना में एक घायल : हुसैनाबाद (पलामू). जपला-हैदरनगर पथ के दाता नगर के समीप गुरुवार को मोटर साइकिल से धक्का लगने से जपला चौबे गांव निवासी सूर्यदेव राम घायल हो गया. लोगों ने तत्काल उसे हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया.