व्यवसायी संघ ने स्वागत समारोह का आयोजन किया.फोटो नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज विस क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ जनप्रतिनिधि चुना है, उस विश्वास की हर हाल में रक्षा होगी. आमलोगोंं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. विधायक श्री चौरसिया व्यवसायियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के जनहित में काम करेंगे. मेरी प्रथामिकता विकास है. पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता के साथ सिर्फ धोखा देने का काम किया. माह में दो बार व्यवसायियों के बीच मिल कर उनकी समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास करेंगे और समाधान होगा. झामिवो के केंद्रीय सचिव मुरारी पांडेय ने कहा कि गरीबों के विकास के लिए काम होगा. पूर्व में कुछ क्षेत्र व खास लोगों के लिए काम हुआ. विकास के नाम पर सिर्फ ढिंढोरा पीटने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान होगा. झाविमो के केंद्रीय सदस्य हाजी संजर नवाज ने कहा कि सभी वर्गों के मान- सम्मान की रक्षा होगी. जनहित में काम होगा. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यवसायियों के हित का हमेशा ख्याल रखा जायेगा. जनता ने जिस उम्मीद से चुनाव में विजयी दिलायी है, उस पर आलोक चौरसिया खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर डॉ विकासचंद्र अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, भीष्म प्रसाद चौरसिया, जिला परिषद सदस्य रामलव प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके…जनता के विश्वास की डोर टूटने नहीं देंगे : आलोक
व्यवसायी संघ ने स्वागत समारोह का आयोजन किया.फोटो नेट सेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. डालटनगंज विस क्षेत्र के विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ जनप्रतिनिधि चुना है, उस विश्वास की हर हाल में रक्षा होगी. आमलोगोंं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. विधायक श्री चौरसिया व्यवसायियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement