मेदिनीनगर. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भारत स्काउट गाइड का 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन हुआ है. यह जानकारी राज्य संगठन आयुक्त आमोद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों से 40 हजार और 18 देश से दो हजार स्काउट गाइड शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 नवंबर को इस महाकुंभ का उदघाटन करेंगे. पलामू जिले से 22 स्काउट गाइड और चार प्रशिक्षक शनिवार की शाम ट्रेन से लखनऊ रवाना हुए. ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक प्रदीप प्रजापति, आमोद सिंह, सुनील यादव,आकर्ष कुमार, निशि भगत ने स्काउट गाइडों का उत्साहवर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

