14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.. 23 तक पकड़ें अपराधियों को

डीएसपी को केएन त्रिपाठी ने दिये निर्देशफोटो-8 डालपीएच-5कैप्सन-डीएसपी से मिलते त्रिपाठीचैनपुर. सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने चैनपुर थाना में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात की. वह सलतुआ से लौट रहे थे, इसी क्रम में वह थाना गये. डीएसपी श्री कुमार से कहा कि अमन का वातावरण कायम करने के […]

डीएसपी को केएन त्रिपाठी ने दिये निर्देशफोटो-8 डालपीएच-5कैप्सन-डीएसपी से मिलते त्रिपाठीचैनपुर. सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने चैनपुर थाना में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात की. वह सलतुआ से लौट रहे थे, इसी क्रम में वह थाना गये. डीएसपी श्री कुमार से कहा कि अमन का वातावरण कायम करने के लिए सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. यहां तो गजब का वातावरण बन गया है. स्थिति यह है कि महिला तक सुरक्षित नहीं है. घर से उठा कर ले जाया जा रहा है और हत्या कर दी जा रही है, आखिर क्या होगा? कैसे रुकेगा यह सब, यह तो पुलिस को सुनिश्चित करना होगा. चैनपुर में कौन इलाके अपराधियों की शरणस्थली है, यह किसी से छिपा है क्या? उसके बाद भी आखिर पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है. कुछ करीये अन्यथा 23 के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे ही. इस पर डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि प्रेमा अपहरण हत्याकांड में जो शामिल थे, उनकी पहचान कर ली गयी है. चार की गिरफ्तारी हुई हैं, पांच जो फरार हैं, उन्हें 23 से पहले पकड़ लिया जायेगा. मौके पर पुलिस निरीक्षक टी सोरेन, थाना प्रभारी संजय मालवीय, एएसआइ अर्जुन गोप आदि उपस्थित थे.अजय चौरसिया ने दी थी धमकीमंत्री केएन त्रिपाठी ने चैनपुर थाना में यह खुलासा किया कि चुनाव के दौरान अजय चौरसिया ने उन्हें फोन कर धमकी दी थी. चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का भी प्रयास किया गया था. जो लोग लोकतंत्र में आस्था रखते हैं, वह अपराधियों के शरण में कैसे चले जाते हैं. अजय का टीपीसी से संबंध है यह तो जगजाहिर है. ऐसे लोगों पर नकेल कसने की जरूरत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel