Advertisement
हत्या के पीछे अनैतिक संबंध
फिर बढ़ा अपराध का ग्राफ, लोग सकते में, पुलिस भी परेशान मेदिनीनगर : तरहसी के सुगी गांव के मिथिलेश पांडेय की हत्या अनैतिक संबंध के कारण हुई है. एक महिला के साथ मिथिलेश का अनैतिक संबंध था. शादी के बाद भी यह संबंध खत्म नहीं हुआ था. उसके ससुराल में भी मिथिलेश का आना-जाना था. […]
फिर बढ़ा अपराध का ग्राफ, लोग सकते में, पुलिस भी परेशान
मेदिनीनगर : तरहसी के सुगी गांव के मिथिलेश पांडेय की हत्या अनैतिक संबंध के कारण हुई है. एक महिला के साथ मिथिलेश का अनैतिक संबंध था. शादी के बाद भी यह संबंध खत्म नहीं हुआ था. उसके ससुराल में भी मिथिलेश का आना-जाना था. महिला का पति राजस्थान में काम करता था. बाहर रहने के कारण दोनों का प्यार बरकरार था.
इसी बीच जब उसका पति वापस लौटा, तो उसे यह जानकारी मिली, तब उसने अपनी पत्नी को यह कहा था कि वह तय कर ले कि किसके साथ रहना चाहती है. तब उक्त महिला ने पति के साथ ही रहने की बात की. उसके बाद महिला ने फिर से मिथिलेश पांडेय को फोन कर बुलाया था. पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने प्रेस कांफ्रेंस में इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला,उसका पति वीरेंद्र राम, वीरेंद्र के पिता वृक्ष राम व प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने इस मामले में अपनी अंतरलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि महिला का मायका अरका सुग्गी में ही है.
शादी के पहले से ही मिथिलेश व उसके बीच प्रेम प्रसंग था. उसकी शादी दुनदु गांव के वीरेंद्र राम के साथ हुई थी, जो बाहर राजस्थान में काम करता था. इसी दौरान मिथिलेश का आना-जाना लगा रहता था. 21 नवंबर को भी वह महिला से मिलने गया था. इस दौरान एक कमरे में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद वीरेंद्र ने कुदाल से मिथिलेश पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद वीरेंद्र ने अपने पिता वृक्ष राम व भाई प्रेमनाथ के साथ मिल कर शव को जमुना गांव के पास नदी के बालू में गाड़ दिया. पुलिस के पकड़ में आने के बाद उनलोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी दी थी. 13 दिन के बाद शव बरामद हुआ था. इस मामले को लेकर गुरुवार को लोगों ने रोड जाम भी किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement