मेदिनीनगर : बुधवार को चैनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर लगायी गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव उतम आनंद ने की. उन्होंने कहा कि आमतौर पर यह देखा जाता है कि बच्चों को जो शिक्षा दी जाती है, उसमें कानूनी जानकारी से उन्हें वंचित रखा जाता है. जो उचित नहीं है.
कानूनी जानकारी नहीं होने की वजह से बच्चे अपने अधिकार व कर्तव्य के बारे में भलीभांति जान नहीं पाते हैं. मूलभूत रूप से संविधान की जानकारी के साथ-साथ बच्चो ंको उनके मौलिक अधिकार व कर्तब्य की भी जानकारी देनी चाहिए. कानून में प्रदत बच्चों के लिए प्राधिकार एवं उसके अनुरूप चलने के लिए जो व्यवस्था दी गयी है, उसके बारे में विद्यार्थियों को पूरी जानकारी होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा मिलेगी, तो बेहतर समाज का निर्माण होगा एवं बच्चों का भविष्य भी उज्जवल रहेगा. जो शिक्षक संविधान के बारे में विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं, उन्हें भी कानून की पूरी जानकारी होनी चाहिए और बच्चों को भी इसकी शिक्षा देनी चाहिए.
विद्यार्थियों के जीवन में कई ऐसी घटनायें होती है, जो कानूनी जानकारी के अभाव में वे उत्पीड़न को सहन करने के लिए विवश हो जाते हैं. शिविर में अधिवक्ता वीणा मिश्रा,वार्डेन फुल कुमारी,शिक्षिका श्वेता सिन्हा के अलावा विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी.