प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के नावाहाता की नवविवाहिता शादी के 20 दिन के बाद गौरी पाटील ने 90 हजार नकद व 72 ग्राम के सोने का जेवर लेकर फरार हो गयी. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. इस संबंध में गौरी पाटील के पति ज्ञानेश्वर ने शहर थाना में लिखित शिकायत की है. ज्ञानेश्वर ने बताया कि आठ जून को महाराष्ट्र के मुंबई में गौरी पाटील से परिवार जनों की उपस्थिति में शादी हई थी. दोनों शादी के बाद 18 जून को मेदिनीनगर पहुंचे थे. भुक्तभोगी ज्ञानेश्वर मेदिनीनगर में सोने चांदी के दुकान में कारीगर का काम करता है. वह नावाहाता में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था. उसने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह 10 बजे दुकान में काम करने गया था. लेकिन शाम में घर लौटा, तो देखा कि घर में ताला बंद है. चाबी खिड़की पर रखा हुआ है. उसने दरवाजा खोला तो देखा कि पत्नी गौरी पाटिल गायब है. घर में रखा बैग, 90 हजार नगद व शादी में खरीदा गया 72 ग्राम सोना का जेवर गायब है. महिला ने मोबाइल भी घर पर छोड़ कर भाग गयी.उसने बताया कि शादी के दौरान उसका बॉयफ्रेंड का फोन आया था. गौरी ने बॉयफ्रेंड को बताया कि जनेश्वर से शादी करेगी. जिसके बाद हम दोनों ने शादी कर ली. कुछ दिनों के बाद वे लोग मेदिनीनगर आ गये. ज्ञानेश्वर ने बताया कि गौरी का चार साल पहले भी पुणे के एक लड़के से शादी हुई थी. लेकिन दोनों में तालाक हो चुका था. उसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी से दोनों के बीच शादी हुई थी. लड़की ने विश्वास में लेकर शादी रचायी थी. जिसके बाद धोखा देकर फरार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

