छतरपुर(पलामू) : छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने निर्दलीय प्रत्याशी रामजन्म राम के चुनाव कार्यालय पर छापामारी की. इस क्रम में कई सामग्री बरामद की गयी है. वहीं 29 पारा शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में एसडीओ श्री लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा रेसीडेंसी में कई लोगों द्वारा वोटरों को बीच पैसा वितरण किया जा रहा है, इसी सूचना के आधार पर छापामारी की गयी.
जो सामग्री बरामद की गयी है, उसमें घरेलू उपयोग के दो गैस सिलिंडर, दो चुनावी बैनर, 400 पीस चुनावी झंडा, 18 बंडल चंदा रसीद आदि शामिल है. एसडीओ ने बताया कि शुद्धीकरण मंच का गठन कर पारा शिक्षकों ने पाटन थाना क्षेत्र के एक पारा शिक्षक रामजन्म राम को चुनावी मैदान में उतारा था. इस चुनाव में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की रसीद से चंदा उगाही कर प्रत्याशी को मदद किया जा रहा था, जो रसीद मिला है, वह संघ का रसीद है. 1000-1000 हजार रुपये का कूपन है. एसडीओ ने बताया कि बगैर अनुमति के कार्यालय चल रहा था, जो पारा शिक्षक हिरासत में लिये गये हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.