36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव व डीजीपी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, अतिसंवेदनशील इलाकों में रहेगी नजर

मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में 25 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में हो, इसके लिए यहां पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराये गये हैं. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व डीजीपी राजीव कुमार […]

मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में 25 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. मतदान निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में हो, इसके लिए यहां पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध कराये गये हैं. चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती व डीजीपी राजीव कुमार ने प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की. समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव व डीजीपी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल लगाये जायेंगे. अंतिसंवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. वैसे बूथ जहां मतदाताओं को डरा-धमका कर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास होता है. उन इलाकों के बारे में भी समीक्षा की गयी. नजर रखने को कहा गया है. मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदाता जागरूकता को लेकर जिले में चलाये गये अभियान के बारे में भी मुख्य सचिव उपायुक्त से जानकारी ली. बैठक में डीआइजी रविकांत धान, डीसी कृपानंद झा, एसपी मयूर पटेल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें