फोटो-19 डालपीएच-7कैप्सन-जनसंपर्क में बोलते त्रिपाठी व लोगचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि वह कार्य पर यकीन रखते हैं. जो कार्य पर यकीन रखता है, वह न तो ढिंढोरा पीटता है और न ही उपदेश देता फिरता है. कर्मयोगी का कार्य बोलता है. चुनाव में अनेक रंग-रूप के लोग आते हैं. उन्हें लगता है कि राजनीति में सफल होने का शॉर्ट कर्ट रास्ता है. न पांच साल जनता के बीच रहते हैं और न ही संघर्ष करते हैं और सपना विधानसभा में जाने का देखते हैं. ऐसे लोगों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है. जनसंपर्क के दौरान उन्हें जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, उससे वह इस स्थिति में पहुंचे हैं कि पूर्व में जो नारा था कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ, लेकिन अब यहां जो माहौल देखने को मिल रहा है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सबका का हाथ कांग्रेस के साथ. यह वातावरण कार्य के बदौलत बना है, न कि भाषणबाजी से. कांग्रेस प्रत्याशी श्री त्रिपाठी ने बुधवार को धावाटांड़, गांधीपुर, पथरा, कटुवल, बोकेया सहित कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की. मौके पर अख्तर अंसारी, उदय दुबे, रामप्रवेश सिंह, विकास सिंह, एजाजुल, सदर जसमुद्दीन इसलाम, जफरूद्दीन अंसारी, इसलाम अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.
हम कार्य पर यकीन रखते हैं : त्रिपाठी
फोटो-19 डालपीएच-7कैप्सन-जनसंपर्क में बोलते त्रिपाठी व लोगचैनपुर(पलामू). डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि वह कार्य पर यकीन रखते हैं. जो कार्य पर यकीन रखता है, वह न तो ढिंढोरा पीटता है और न ही उपदेश देता फिरता है. कर्मयोगी का कार्य बोलता है. चुनाव में अनेक रंग-रूप के लोग आते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement