हेडिंग़…राज्य में भाजपा व कांग्रेस का कहीं नहींझामुमो प्रत्याशी संजीव तिवारी के पक्ष में सभाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, तरहसी/सतबरवा(पलामू). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भाजपा व कांग्रेस की नहीं चलेगी. भाजपा मोदी के सहारे अपनी नैया पार लगाना चाहती है, जबकि कांग्रेस को गत लोकसभा चुनाव से सबक लेनी चाहिए. श्री सोरेन सतबरवा के ट्रेनिंग कॉलेज परिसर व तरहसी के मानगढ़ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने कहा कि झामुमो अपने 14 महीने के बेहतर कार्यकाल के आधार पर इस बार राज्य के सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जनता उनके पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सिर्फ फुफकार बच गयी है, वहीं कांग्रेस का लोकसभा चुनाव के बाद दम निकल गया है. दोनों ही पार्टियों का झारखंड विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं रहेगा. राज्य में भाजपा ने नौ वर्ष तक शासन किया. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर सरकारी खजाना को लूटने का काम किया है. कांग्रेस व भाजपा को झारखंड में वोट मांगने का कोई हक नहीं है. उन्होंने पांकी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी लाल सूरज व डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से संजीव तिवारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सतबरवा में सभा में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा उर्फ गुड्डू, प्रत्याशी संजीव तिवारी, युवा मोरचा के अरविंद तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फूर अंसारी, श्रवण गुप्ता, रविंद्र प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे. उधर तरहसी में सभा का संचालन अकमल खां ने किया. मौके पर वीरेंद्र पासवान, प्रभात सिन्हा, वीरेंद्र कुशवाहा, अर्जुन राम, भीम तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा, बबलू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
फ्लैयर…..मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तरहसी व सतबरवा में सभा की, कहा
हेडिंग़…राज्य में भाजपा व कांग्रेस का कहीं नहींझामुमो प्रत्याशी संजीव तिवारी के पक्ष में सभाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, तरहसी/सतबरवा(पलामू). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भाजपा व कांग्रेस की नहीं चलेगी. भाजपा मोदी के सहारे अपनी नैया पार लगाना चाहती है, जबकि कांग्रेस को गत लोकसभा चुनाव से सबक लेनी चाहिए. श्री सोरेन सतबरवा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
