हेडिंग़….खेलों के प्रति नजरिया बदलें : मनु फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू हुआ. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान व ट्राइबल आर्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. समारोह का उदघाटन विद्यालय के चेयरमैन ज्ञान शंकर ने किया. मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. जिस बच्चे में खेल के प्रति लगाव हो, उसे बढ़ावा देना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चों के मन में खेल के प्रति उत्सुकता होती है और अभिभावकों को यह लगता है कि खेल के प्रति यदि झुकाव होगा, तो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हो जायंेगे. लेकिन ऐसा नहीं है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को इस मानसिकता का परित्याग करना चाहिए. विद्यालय के चेयरमैन श्री शंकर ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय की प्राचार्या हरविंद्र कौर ने कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए विद्यालय कई तरह की गतिविधियां चलाती है. जूनियर विंग की छवि, छाया, तमन्ना, विशाखा आदि ने मैंबो स्वे प्रस्तुत किया. विभिन्न खेलों में विद्यालय के ज्वाय, पीस, ट्रूथ व लव हाउस के बच्चों ने भाग लिया. रिले रेस के सीनियर वर्ग के बालिका वर्ग में ज्वाय हाउस प्रथम,लव हाउस द्वितीय व ट्रूथ हाउस तथा बालक वर्ग में ज्वाय हाउस प्रथम, लव हाउस द्वितीय व पीस हाउस तृतीय स्थान पर रहा. विद्यालय के चेयरमैन ने प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. लायंस क्लब के इंद्रजीत सिंह डिंपल ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाया. इस मौके पर डॉ डीएस श्रीवास्तव, प्रो इवा श्रीवास्तव, डॉ कैलाश उरांव, संगीता शंकर ने विज्ञान व ट्राइबल आर्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसे सफल बनाने में सीआरपीएफ के दीदार सिंह, दिनेश देशमुख, बलबीर सिंह, सुमन घोष, विद्यालय की प्राचार्या रीना रानी, अभिषेक चांद, संगीता पांडेय, आशुतोष, ऐश्वर्या, नुपूर, तौसिफ, मौसमी, श्वेता सिंह, विलियम आदि साक्रिय थे.
BREAKING NEWS
हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू
हेडिंग़….खेलों के प्रति नजरिया बदलें : मनु फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह शुरू हुआ. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान व ट्राइबल आर्ट प्रदर्शनी लगायी गयी. समारोह का उदघाटन विद्यालय के चेयरमैन ज्ञान शंकर ने किया. मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement