चौक -चौराहों पर हुई नुक्कड़ सभामेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस क्षेत्र के प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ ने बुधवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा किया. इस क्रम में शहर के रेड़मा चौक, बैरिया चौक, सुदना, जेलहाता चौक, साहित्य समाज चौक, हमीदगंज, बीएन कॉलेज मैदान, सुदना ओद्यौगिक क्षेत्र, श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड, सिंगरा खुर्द आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा किया गया. इस दौरान प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ ने कहा कि जब वे पलामू में एसपी के पद पर पदस्थापित थे, तो उन्होंने अपराधमुक्त पलामू बनाने का कार्य किया था. उनका पलामू से गहरा लगाव रहा है. यही वजह है कि वे जब राजनीति में आये, तो पलामू को ही अपनी कर्मभूमि के रूप में चयन किया. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें समर्थन दे और वे सुराज देंगे. उन्होंने कहा कि उनका एक ही चुनावी मुद्दा है, पलामू को बेरोजगारी मुक्त बनाना. मौके पर केंद्रीय समन्वयक कमलेश कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष मोहम्मद शेर खां, वीरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके….बेरोजगारी मुक्त पलामू बनायेंगे : पीके सिद्धार्थ(सिंग्ल कॉलम फोटो)
चौक -चौराहों पर हुई नुक्कड़ सभामेदिनीनगर. भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस क्षेत्र के प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ ने बुधवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा किया. इस क्रम में शहर के रेड़मा चौक, बैरिया चौक, सुदना, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
