मेदिनीनगर. भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनके तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया. कुलपति ने उनके जीवन दर्शन व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डॉला. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर कॉलेजों में सेमिनार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह रांची विश्वविद्यालय में मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर भवन का नामकरण किया गया है. उसी तरह इस विश्वविद्यालय के किसी भवन का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा. इस अवसर पर विवि के डीएसडब्लू डॉ विजय सिंह, कुलानुशासक डॉ बसंत कुमार गुप्ता, डॉ फेयाज अहमद, डॉ जेएनपी सिन्हा, डॉ आरपी सिंह, डॉ एके वैद्य, डॉ दिलीप कुमार, डॉ डीके देवघरिया, जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेजीडी दुबे, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रतिभा जैन आदि मौजूद थे.जिला स्कूल में मनी जयंतीमेदिनीनगर.भारत रत्न डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती जिला स्कूल में मनायी गयी. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में जयंती समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आयोजित निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह ने की, संचालन सुष्मित कुमार ने किया. मौके पर प्रमोद कुमार,विजय कुमार झा,दामोदर उपाध्याय, रविकांत पाठक आदि मौजदू थे.
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनी जयंती
मेदिनीनगर. भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विश्वविद्यालय के कुलपति ने उनके तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह का उदघाटन किया. कुलपति ने उनके जीवन दर्शन व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डॉला. राष्ट्रीय शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement