फोटो-23 डालपीएच-4 व 5प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.आस्था और पवित्रता से जुड़ा छठ महापर्व को लेकर शहर में तैयारी शुरू है. सोमवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होगा. लेकिन जिन घाटों पर छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी, वहां अभी गंदगी का अंबार लगा है. जिस मार्ग से छठव्रती गुजर कर घाटों तक जायेंगी, उसकी सफाई भी शुरू नहीं हुई है. सड़क पर गंदगी पसरी है, ऐसे में सवाल यह है कि दो दिनों में आखिर कैसे सफाई का काम पूरा होगा. दीपावली के एक दिन पूर्व पलामू उपायुक्त कृपानंद झा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया था. साथ ही यह निर्देश दिया था कि सफाई का कार्य दीपावली के दूसरे से दिन शुरू कराया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आज भी घाटों पर गंदगी थी और सफाई का काम शुरू नहीं हुआ था. गौरतलब है कि इन दिनों पूरे देश भर में स्वच्छता अभियान चल रहा है. इस दौरान सरकारी मिशनरी से लेकर गैर सरकारी संस्था तक सफाई के नाम पर सक्रिय हैं. उसके बाद भी शहर की जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह साफ हो रहा है कि इस अभियान का सच क्या है. छठ पर्व पवित्रता से जुड़ा हुआ पर्व है. लेकिन इस पर्व के पहले भी सफाई को लेकर उतनी गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है.कोयल नदी के घाट पर पहुंचते हैं छठव्रतीशहर के कोयल नदी स्थित हमीदगंज सूर्य मंदिर रोड, शिवाला घाट से लेकर चित्रगुप्त मंदिर घाट, नावाटोली के इंसानियत घाट, बेलवाटिका के पंपु कल, मीडिल स्कूल के पास छठ व्रतधारी व्रत करते हैं. हजारों की संख्या में व्रतधारियों के अलावा श्रद्धालु पहुंचते हैं. कोयल नदी के किनारे छठ महापर्व के अवसर पर मेला जैसा दृश्य रहता है. पर अभी दीपावली के बाद शहर में जो दृश्य है, चारों ओर गंदगी पसरी नजर आ रही है.
BREAKING NEWS
घाटों पर पसरी है गंदगी, कैसे होगा छठ
फोटो-23 डालपीएच-4 व 5प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.आस्था और पवित्रता से जुड़ा छठ महापर्व को लेकर शहर में तैयारी शुरू है. सोमवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व का अनुष्ठान शुरू होगा. लेकिन जिन घाटों पर छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी, वहां अभी गंदगी का अंबार लगा है. जिस मार्ग से छठव्रती गुजर कर घाटों तक जायेंगी, उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement