17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बूथ के लिए 16 चुनाव कर्मी हेलीकॉप्टर से जायेंगे

शनिवार को 213 बूथ के लिए मतदान कर्मियों को किया गया रवाना. पलामू जिले में पड़ने वाले चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाये गये हैं

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर डालटनगंज विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले आठ बूथ के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. डीसी शशि रंजन ने बताया कि आठ बूथ के लिए 16 मतदानकर्मी हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे. इनमें एक बूथ के लिए एक पीठासीन पदाधिकारी व एक पोलिंग अफसर शामिल हैं. जबकि बाकी कर्मी उन आठ मतदान केंद्रों पर स्थानीय स्तर के रहेंगे. इसलिए आठ बूथ के लिए 16 कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को 213 बूथ के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया. सभी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. ताकि पता चल सके कि मतदान कर्मियों को ले जा रहा वाहन कहां तक पहुंचा है. वहीं 210 माइक्रो अॉब्जर्वर को भी लगाया गया है. डीसी ने बताया कि पलामू जिले में पड़ने वाले चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. जितनी भी पोलिंग पार्टी शनिवार को गयी हैं, वह इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में रहेंगी. बाकी बची पोलिंग पार्टी को रविवार को डिस्पैच कर दिया जायेगा. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त इवीएम दिया गया है. ताकि उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर इवीएम में किसी तरह की खराबी आती है, तो उसे रिप्लेस किया जा सके. डीसी ने बताया कि 13 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. प्रत्येक बूथ पर सुबह साढ़े पांच बजे से मॉक पोल शुरू हो जायेगा. जो भी मतदान कर्मी फैसिलिटेशन सेंटर पर वोट नहीं दिये हैं, उन्हें मतदान के लिए रवाना करने से पहले वोट दिला दिया जायेगा. बूथ के अंदर वीडियो व फोटो नहीं बनायें : एसपी एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि किसी भी बूथ के अंदर जाकर वीडियो व फोटो नहीं बनाना है. उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि इसी तरह किसी व्यक्ति ने वोट देते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिस कारण वहां री-पोलिंग करायी गयी है. इसलिए कोई भी व्यक्ति बूथ पर किसी तरह का वीडियो व फोटो नहीं बनायें. उन्होंने बताया कि सभी बूथ पर पुलिस बल लगाये गये हैं. बिहार से लगनी वाली सीमा दोनों तरफ से सील की जायेगी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिले के सभी मैरिज हॉल, होटल व अन्य जगहों पर जांच की जा रही है. जिले में 55 क्यूआरटी बनायी गयी है. ताकि कहीं से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. रामगढ़ में शुक्रवार को सीआइएसएफ जवान की तबीयत बिगड़ गयी थी. उसे रिम्स भेजा गया है. अभी उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. इस बार महिला पुलिस बल काफी संख्या में आयी है. उसे हरेक जगह पर लगाया जा रहा है. तीन ट्रेन पहले पुलिस बल को लेकर आ चुकी है. शनिवार को भी दो ट्रेन पुलिस बल को लेकर बाहर से आ रही है. इस चुनाव में होमगार्ड के जवान को भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें