लोहरदगा : लोहरदगा के नवाड़ी पाड़ा के पास स्कूल की बस की चपेट में आकर छह साल के बच्चे विवेक साहू की मौत हो गयी. वह डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में कक्षा एक का छात्र था. गुड़ी गांव निवासी किशोर साहू का पुत्र था. महादेव टोली में अपने मौसा के घर में रह कर पढ़ाई करता था.
घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस में आग लगा दी. बस सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की थी. घटना के बाद लोग सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल पहुंचे और वहां खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. विद्यालय पर पथराव किया. बताया जाता है कि विवेक सुबह में स्कूल जा रहा था. इस बीच सेन त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की बस (जेएच 05 एल-4295) ने उसे टक्कर मार दी.
उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, डीएसपी अनिल कुमार झा सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. 10 हजार रुपये मुआवजा के रूप में दिया और लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.