10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के 14 गतका खिलाड़ी दिल्ली रवाना

पलामू के 14 गतका खिलाड़ी दिल्ली रवाना

मेदिनीनगर. दिल्ली में आयोजित नौवीं नेशनल गतका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पलामू के 14 खिलाड़ी रवाना हुए. पलामू जिला गतका संघ के अध्यक्ष सोनू सिंह नामधारी ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहब के 350 वें शहीदी दिवस पर यह चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है. दिल्ली के नॉर्थ कैंपस स्थित श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज में 10 से 12 अक्तूबर तक यह प्रतियोगिता होगी. गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली गतका एसोसिएशन व गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित किया है.उन्होंने कहा कि पलामू के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा और क्षमता के बल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताया. संघ के उपाध्यक्ष गुरवीर सिंह ने कहा कि गतका केवल खेल नहीं,बल्कि यह हमारी परंपरा और शौर्य की पहचान है.पलामू के युवा प्राचीन भारतीय युद्ध कला सीख रहे हैं यह गौरव की बात है. खिलाड़ियों को रवाना करते समय स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल दिखा . मौके पर संघ के सचिव सुमित वर्मन, बबलू चावला, मन्नत सिंह बग्गा, अमरेश मेहता, दीपेन्द्र सिंह, जीजीपीएस के शारीरिक शिक्षक अनिल पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel