21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी पंचायत के टोला अहमदनगर निवासी बुटानी की पत्नी फुलवा देवी-45 की रविवार की सुबह झुरहा के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह रविवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी बीच बीडी रेल खंड के जपला […]

हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महुअरी पंचायत के टोला अहमदनगर निवासी बुटानी की पत्नी फुलवा देवी-45 की रविवार की सुबह झुरहा के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह रविवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी बीच बीडी रेल खंड के जपला स्टेशन के उतरी केबीन झुरहा गांव के समीप अप लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आ गयी, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

वहीं गांव में शोक की लहर है. इधर ग्रामीणों का कहना है की इस टोला के अधिकतर लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिला है.अगर इसके घर में शौचालय रहता तो शायद आज यह घटना नहीं घटती. इस संबंध में महुअरी पंचायत के मुखिया लालधन ठाकुर ने कहा कि उक्त टोला में भुक्तभोगी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन बन रहा है. जमीन सिर्फ मकान भर ही है. लाभुक ने कहा कि मकान निर्माण के बाद शौचालय का निर्माण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें