पांकी : पलामू : पांकी थाना क्षेत्र की रतनपुर पंचायत के नगड़ी गांव की एक महिला रामपति देवी की हत्या कर दी गयी. पांकी पुलिस ने गांव के बाहर नदी के किनारे से शव बरामद किया है. ग्रामीणों ने नदी में महिला का शव पाये जाने की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस नगड़ी गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
शव की पहचान नगड़ी गांव के नारायण भुईयां की पत्नी रामपति देवी के रूप में की गयी. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की. थाना प्रभारी रमण कुमार ने बताया कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है और शव को नदी में फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि हत्या किसने की है और उसका कारण क्या है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रथम दृष्टया में महिला की हत्या का कारण डायन बिसाही प्रतीत हो रहा है. एक वर्ष पूर्व भी डायन बिसाही का आरोप लगाकर इस महिला के साथ मारपीट की गयी थी.