50 बाइक भी जब्त की गयी
Advertisement
एंबुलेंस को साइड नहीं देने पर तीन ट्रक जब्त, लगा जुर्माना
50 बाइक भी जब्त की गयी मेदिनीनगर : शुक्रवार को यातायात निरीक्षक रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में छहमुहान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे 50 लोगों के वाहन जब्त किये गये. इसके साथ ही बाइपास रोड में बाजार समिति के पास एंबुलेंस को साइड नहीं देने […]
मेदिनीनगर : शुक्रवार को यातायात निरीक्षक रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में छहमुहान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे 50 लोगों के वाहन जब्त किये गये. इसके साथ ही बाइपास रोड में बाजार समिति के पास एंबुलेंस को साइड नहीं देने पर तीन ट्रक को पकड़ा गया.
यातायात निरीक्षक श्री सरस ने बताया कि बाइपास रोड में एक एंबुलेंस जा रहा था. लेकिन ट्रक द्वारा उसे साइड नहीं दिया जा रहा था.उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम के अनुसार एंबुलेंस को तत्काल साइड नहीं देना, नियम का उल्लंघन है.
इसी आरोप में तीनों ट्रक को पकड़कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में भेजा गया. पकड़े गये सभी बाइक को जुर्माना के लिए जिला परिवहन कार्यालय में सूची भेज दी गयी है. यातायात निरीक्षक श्री सरस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement