30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण के लिए 1100 युवाओं का पंजीकरण

चैनपुर : गुरुवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चैनपुर प्रखंड के प्रमुख विजय कुमार ने मेला का उदघाटन किया. प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के लिए सहज रूप […]

चैनपुर : गुरुवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन हुआ. झारखंड राज्य लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि चैनपुर प्रखंड के प्रमुख विजय कुमार ने मेला का उदघाटन किया. प्रमुख ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार के लिए सहज रूप में रास्ता मिलेगा. इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए, ताकि रोजगार की तलाश में युवाओं को भटकना नहीं पड़े. रोजगार मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये 12 कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा स्टॉल लगाया गया था.

युवाओं की योग्यता एवं कार्य कुशलता के आधार पर प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण किया गया. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने रोजगार मेला में 1100 युवाओं का पंजीकरण किया. जेएसएलपीएस के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सत्यप्रिय तिवारी ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोसाइटी द्वारा सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. रोजगार मेला में जिन युवक-युवतियों का पंजीकरण हुआ है उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा.

प्रशिक्षण के बाद उनका रोजगार के लिए चयन किया जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार, जेएसएलपीएस के सचिन सिंह, विधायक प्रतिनिधि युगल किशोर, संगीता सिंह, बैजू कुमार, सलामुद्दीन खान, अभय दुबे, जितेश कुमार, चंद्रदीप कुमार, बसंत कुमार, शानू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें