मेदिनीनगर : गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरूपम कुमार की अदालत में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पेश हुए. इस मामले में गुरुवार को विधायक डॉ मेहता का बयान दर्ज किया गया.
बताया गया कि शुक्रवार को इस मामले में अदालत अपना फैसला सुनायेगी. मालूम हो कि 2014 के चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला डॉ मेहता के खिलाफ दर्ज हुआ था, जिस मामले में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है.